Roadways Bus Escapes Collision with Overloaded Truck in Jalesar ओवरलोड ट्रक ने मारी रोडवेज बस में टक्कर, यात्री बाल बाल बचे , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRoadways Bus Escapes Collision with Overloaded Truck in Jalesar

ओवरलोड ट्रक ने मारी रोडवेज बस में टक्कर, यात्री बाल बाल बचे

Etah News - जलेसर में एक रोडवेज बस को चंबल भरे ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मारी। यात्री बाल-बाल बच गए, लेकिन कुछ को चोटें आईं। बस चालक ने स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के लिए बस को रोका था। ओवरलोड ट्रकों के कारण सड़कें...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड ट्रक ने मारी रोडवेज बस में टक्कर, यात्री बाल बाल बचे

जलेसर। हाथरस से जलेसर आ रही रोडवेज बस में चंबल भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से बस में सवार यात्री बाल बाल बच गये। यात्रियों के छुटपुट चोटे आई। राहगीरों ने दोनों बहनों को अलग-अलग कर गंतव्य को भेजा। सोमवार सुबह सात बजे हाथरस से जलेसर होकर रोडवेज बस नोएडा के लिए जाती है। प्रातः 7 बजे के करीब हाथरस रोडवेज डिपो की बस जलेसर आ रही थी। नगला चांद के निकट जलेसर की ओर से जा रहे चंबल भरे ट्रक ने टक्कर मारी। इसमें सवार यात्री बाल बाल बच गए। यात्रियों के छुट पुट चोटे आई। रोडवेज बस चालक ने बताया कि मार्ग पर स्कूल के बच्चे जा रहे थे। इससे उन्होंने अपनी बस को एक तरफ रोक लिया था।

जलेसर की ओर से आ रहे चंबल भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस में छुटपुट नुकसान हुआ है। नगर में चंबल, बालू से ओवरलोड ट्रकों की भरमार रहती है। जल्दी खाली करने के चक्कर में वह गाड़ी को दौड़ाते हैं। ओवरलोड ट्रकों के कारण नगर से निकलने वाले मार्गों की हालत भी जर्जर हो रही है। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई न होने के कारण ट्रक संचालकों के हौसले बुलंद है। प्रशासन ने हालात न संभाले तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।