सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, कोहराम
Etah News - अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। थाना नयागांव के गांव सराय अगहत में किसान श्यामबाबू को बाइक ने रौंद दिया। वहीं, जिला फिरोजाबाद के गांव दलेलपुर में भारत सिंह साइकिल से लौटते समय...

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकरी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजे है। थाना नयागांव के गांव सराय अगहत निवासी बेटा धर्मेन्द्र ने बताया कि सोमवार रात को पिता श्यामबाबू (50) मक्का की फसल में पानी लगाने गए थे। पानी लगाने के बाद घर आने के लिए सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान बाइकसवार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
चिकित्सक ने किसान श्यामबाबू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव दलेलपुर निवासी भारत सिंह(45) खेत पर गए थे। सोमवार को फसल की रखवाली करने के बाद साइकिल से लौट रहे थे। चक मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से घायल हो गए। परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए। चिकत्सिक ने भारत सिंह को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।