अलग-अलग जगह दो शव मिलने से फैली सनसनी
Etah News - एटा में दो शव मिले हैं, जिनमें से एक की पहचान सुनील कुमार जौहरी (62) के रूप में हुई है। दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक युवक को इमरजेंसी में...

एटा। अलग-अलग जगह दो शव पड़े मिले। एक शव की पहचान हो गई। हालांकि घरवालें नहीं आ रहे है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस के सामने एक युवक पड़ा मिला। एकत्रित लोगों ने युवक को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाकर भर्ती कराया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ शिकोहाबाद रोड प्रेमनगर चौराहा के पास दिव्यांग युवक पड़ा मिला। युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान सुनील कुमार जौहरी(62) निवासी कांशीराम कालोनी कोतवाली नगर आया है। बताया जा रहा है कि इनके घरवालों को सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।