Patient Dies Due to Alleged Negligence at Saifai Medical University Trauma Center इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज न मिलने से बुजुर्ग की मौत, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPatient Dies Due to Alleged Negligence at Saifai Medical University Trauma Center

इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज न मिलने से बुजुर्ग की मौत

Etawah-auraiya News - सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के अभाव और लापरवाही से 74 वर्षीय बुजुर्ग विजेंद्र सिंह मिश्रा की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को समय पर आईसीयू में नहीं शिफ्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 25 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज न मिलने से बुजुर्ग की मौत

सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के अभाव और कथित लापरवाही से बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज को समय पर आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया और जरूरी ऑपरेशन में देरी की गई। मैनपुरी जिले के नानामऊ गांव निवासी 74 वर्षीय विजेंद्र सिंह मिश्रा को ब्रेन हैमरेज होने पर परिजन 22 अप्रैल को विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि दो दिन तक उन्हें आईसीयू में नहीं शिफ्ट किया गया और ऑपरेशन में भी लापरवाही बरती गई। गुरुवार दोपहर तीन बजे के करीब उनकी मौत हो गई।

मरीज के बेटे राहुल मिश्रा ने डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी, लेकिन सप्लाई बार-बार बाधित होती रही। बार-बार निवेदन के बावजूद डॉक्टरों ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस बीच मृतक की नातिन अनामिका मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है। अनामिका ने कहा कि वे दिल्ली में रहती हैं और बाबा की तबियत बिगड़ने पर पहले दिल्ली में इलाज कराया गया था। दिल्ली के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सैफई ले जाने की सलाह दी थी। आरोप लगाया कि बाबा को समय से इलाज नहीं मिला, जिससे उनकी जान चली गई। मामले में विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डा.एसपी सिंह ने बताया कि मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी। ऑपरेशन के लिए परिजनों से सहमति मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। फिर भी अगर कहीं कोई चूक हुई है तो मामले की जांच कराई जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।