गांव से निकलने पर देख लेने की दी धमकी
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज। थाना मेरापुर के गांव नगला खोटा निवासी राजेश कुमार मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े

नवाबगंज। थाना मेरापुर के गांव नगला खोटा निवासी राजेश कुमार मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे नवाबगंज के फर्रुखाबाद रोड स्थित सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचने आए थे। जैसे ही राजेश गेहूं की बोरी लदी पिकअप को गेट के अंदर कर रहे थे। उसी समय पिकअप से दो बोरी गेहूं की पीछे से गिर गई। जब राजेश ने गाड़ी में बोरियों की गिनती की तो पता चला कि गाड़ी दो बोरी गायब है। राजेश गोदाम से बाहर बोरियों को देखने गया तो गेट के पास जमीन पर बोरी गिरे होने के निशान बने हुए थे। जिस पर राजेश ने पड़ोसी में एक दुकान पर जाकर देख तो दोनों बोरी दुकान के अंदर रखी मिली।
राजेश को वहीं बैठे थाना नवाबगंज के गांव बलीपुर निवासी एक युवक पर दोनों बोरियों को गायब करने का शक हुआ। तो युवक वहां से फरार हो गया। राजेश ने युवक को फोन कर बोरी का उलाहना दिया। तो युवक फोन पर गाली गलौज करने लगा और गांव से निकलने पर देख लेने की धमकी देने लगा। नवाबगंज थाने पहुंचे राजेश ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।