Health Fair in Farrukhabad Surge in Seasonal Illness Patients मौसम ने किया बीमार, उल्टी-दस्त तोड़ रहा शरीर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHealth Fair in Farrukhabad Surge in Seasonal Illness Patients

मौसम ने किया बीमार, उल्टी-दस्त तोड़ रहा शरीर

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ देखने को मिली। उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज सबसे ज्यादा थे। डॉक्टरों ने 200 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 26 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
मौसम ने किया बीमार, उल्टी-दस्त तोड़ रहा शरीर

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ रही। उल्टी दस्त और बुखार के मरीज ज्यादा पहुंचे। कहीं जांच तो कहीं बगैर इलाज के ही बीमारों को देखा और दवा दी। बदलते मौसम को लेकर बीमारों को सावधान किया गया और खान पान को लेकर समझाया गया। फैजबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर कल्पना ने दोपहर तक 52 मरीजों को देखा। फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार ने मरीजों को दवा दी। एलटी छुट्टी पर थे। इस कारण जांच नही हो पायी। मरीजों ने जो दिक्कत बतायी उसके अनुसार ही उन्हें दवा दी गयी। पसियापुर के अस्पताल में डॉ.कुलभूषण ने 35 मरीजों को देखा।

एलटी नेहा ने 16 मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट दिलीप ने मरीजों को दवा दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुआंखेड़ा में डॉ.अमरेश प्रताप ने 45 मरीजों को देखा। एलटी ने 4 मरीजों की जांच की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलसरा पर डॉ.वेभव ने दोपहर तक 62 मरीजों को देखा। एलटी ने 8 मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट ने बीमारो को दवा दी।रोशनाबाद के अस्पताल में डॉ.स्मिता त्रिपाठी ने 75 मरीजों को देखकर दवा दी। एलटी नही थे। ऐसे में गंभीर मरीजों की जांच नही हो पायी। केवल बीपी और शुगर की ही जांच हुयी। अमृतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सैकड से अधिक मरीज इलाज को पहुंचे। डॉक्टर ने बीमारों को देखा।बदल रहे मौसम को लेकर सावधान किया। खान पान को लेकर भी समझाया। अधिकतर अस्पतालों मेंे मौसमी बीमारी के मरीज ही सबसे ज्यादा पहुंचे।इसमें खांसी, जुकाम, बुखार के भी मरीज शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।