Thieves on Horses Steal Jewelry and Cash from Five Houses in BJP Leader s Village पांच घरों से लाखों का माल उड़ाया , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsThieves on Horses Steal Jewelry and Cash from Five Houses in BJP Leader s Village

पांच घरों से लाखों का माल उड़ाया

Farrukhabad-kannauj News - कंपिल के एक गांव में घोड़ों पर सवार चोरों ने भाजपा नेता सुखवीर राजपूत के घर सहित पांच घरों से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चुरा ली। घटना के बाद ग्रामीणों ने दो घोड़ों को पकड़ लिया। चोरों ने एक हफ्ते में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 26 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
 पांच घरों से लाखों का माल उड़ाया

कंपिल, संवाददाता। घोड़ों से आए चोरों ने भाजपा नेता सहित पांच घरों से जेवर और नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद चोर फरार हो गए। जबकि ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उनके दो घोड़ों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। हफ्ते भर मे चोरों ने चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है। जिससे ग्रामीणों मे भय व रोष व्याप्त है। थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी भाजपा नेता सुखवीर राजपूत परिवार के अन्य सदस्यों सहित छत पर सो रहे थे। रात के किसी पहर मुख्य द्वार से घर मे घुसे चोरों ने कमरे मे रखी अलमारी, बक्से के ताले तोड़कर उसमे रखे पांच हजार रुपये, तीन लाख के ज़ेवर, मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये।

चोर जाते समय मोबाइल खेत मे फेंक गये। जिसके बाद चोर पड़ोसी किशन पाल के घर मे घुस गये। किशनपाल घर के आँगन मे सो रहे थे। पत्नी कमरे के दरवाजे पर सो रही थी। चोरों ने कमरे मे रखी अलमारी का गेट तोड़कर उसमे रखी 50 हजार की नगदी, दो लाख के ज़ेवर, मोबाइल चोरी कर लिया। चोरों की आहट पर जागे किशनपाल को कमरे मे अलमारी के ताले टूटे मिले। सामान भी बिखरा पड़ा था। शोर सुनकर जागे ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गयी। पड़ोसी गांव शाहपुर, गंगपुर निवासी विनोद कुमार शनिवार रात परिवार के अन्य सदस्यों के घर मे सो रहे थे। रात के किसी पहर घर मे चोर घुस आये। कमरे मे रखी अलमारी, बक्शे का ताला तोड़कर 5 लाख की नगदी, करीब 5 लाख के ज़ेवर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया की उसने ट्रैक्टर लेने के लिए रुपये जमा करके रखे थे। वही ज़ेवर भी कुछ महीने पूर्व हुई शादी मे बनवाने की जानकारी दी। जिसके बाद चोर चोर पड़ोसी सत्यवीर के घर मे घुस गये। कमरे मे रखे मोबाइल, ज़ेवर सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये। गांव किनारे बसे बसंती देवी के घर मे भी चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर तोड़िया, कमरबंद चोरी कर लिया। रात मे जागने पर पीड़ितों को घर मे चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ विश्वनाथ आर्य ने बताया कि चार घरों में चोर घुसे थे इसमें तीन घरों में चोरी हुई हैं एक घर में चोरी का प्रयास हुआ है। अभी घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं मिली हैं तहरीर मिलते ही इसमें रिपोर्ट दर्ज की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।