Three Arrested for Snatching in Farrukhabad झपट्टामारी करने में किया गिरफ्तार, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsThree Arrested for Snatching in Farrukhabad

झपट्टामारी करने में किया गिरफ्तार

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में मऊदरवाजा थाना पुलिस ने झपट्टामारी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अनिकेत, अजमल और रफी पर आरोप है कि उन्होंने ई-रिक्शा से यात्रा कर रहे विकास का बैग छीन लिया था। पुलिस ने उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 13 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
झपट्टामारी करने में किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना पुलिस की टीम ने झपट्टामारी करने में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि हैवतपुर गढ़िया कांशीराम कालोनी निवासी अनिकेत, अजमल, रफी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 मई को चंपतपुर निवासी विकास ने सूचना दी थी कि पूर्व में वह स्टेशन से ई रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे। ईिरक्शा पर चालक के अलावा दो अन्य लोग पहले से बैठे थे।जब हथियापुर नखासे के पास पहुंचे तो तीन लेागो ने ई रिक्शा को रोका और उसका बैग छीन लिया। इसमे रुपये, मोबाइल आदि थे। इस पर अज्ञात मे मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंेने बताया कि झपट्टामारी करने के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से नगदी और एक मोबाइल मिला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा एक दूसरे मामले में अमेठी जदीद निवासी पिंटू और निखिल को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में सूचना दी गयी थी कि 15 हजार रुपये छीन लिये गये हैं। इसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इन दोनों को झपट्टामारी करके भागने पर गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।