पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति को मार डाला
Farrukhabad-kannauj News - सिवारा, संवाददाता। पत्नी ने प्रेमी की मदद से मिलकर अपने पति को ही मार

सिवारा, संवाददाता। पत्नी ने प्रेमी की मदद से मिलकर अपने पति को ही मार डाला। आत्महत्या का रूप देने को पति को फंदे में लगाकर टांग दिया और शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गये।सिवारा चौकी में घटना की तहरीर दी गयी है। एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी तहरीर में कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ कासगंज जनपद के एक भट्ठे पर काम करता है। उसके दो पुत्रो ंमें एक छोटा पुत्र अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रह रहा था। ग्रामीण के मुताबिक उसकी पुत्रवधू का प्रेम प्रसंग शाहजहांपुर जनपद के कलान थाना अंतर्गत एक गांव के युवक से चल रहा है।
विवाह के बाद भी उसके अवैध संबंध चले आ रहे हैं। 12 मई को सुबह पुत्र के आत्महत्या करने की जानकारी मिली। इस पर उसने सूचना देने वालों से कहा कि फांसी के फंदे से पुत्र को न उतारना और वह गांव में आ गया तब पता चला कि पुत्रवधू का प्रेमी और एक अन्य आरोपित और पुत्रवधू ने उसका इंतजार किए बिना पुत्र का शव गंगा नदी के किनारे ले जाकर बिना मजी के जलाकर नष्ट कर दिया है। पिता का आरोप है कि पुत्रवधू और उसके सहयोगियों ने हत्या कर फांसी पर लटका दिया है। मृतक के पिता का यह भी आरोप है कि पुत्र ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत मे देख लिया था। इसके बाद ही पुत्र की हत्या का ताना बाना बुना गया।पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद से ही जांच तेज कर दी है। कंपिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या ने बताया कि जानकारी मिलने पर सिवारा चौकी इंचार्ज जांच करने मौके पर गये थे। अंतिम संस्कार के दौरान युवक का पिता भी मौके पर मौजूद था। पूरे मामले में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।