Unemployment of B Ed and BTC Degree Holders Raises Concerns in Parliament संसद में गूंजा बेरोजगार बीएड बीटीसी का मुद्दा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsUnemployment of B Ed and BTC Degree Holders Raises Concerns in Parliament

संसद में गूंजा बेरोजगार बीएड बीटीसी का मुद्दा

Fatehpur News - फतेहपुर संवाददाता।संसद में गूंजा बेरोजगार बीएड का मुद्दासंसद में गूंजा बेरोजगार बीएड का मुद्दासंसद में गूंजा बेरोजगार बीएड का मुद्दासंसद में गूंजा बेर

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 26 March 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
संसद में गूंजा बेरोजगार बीएड बीटीसी का मुद्दा

फतेहपुर। जिले के हज़ारों बीएड और बीटीसी डिग्री धारकों की बेरोजगारी का मुद्दा अब संसद तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने लोकसभा में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्षों से योग्य युवा शिक्षक बनने के इंतजार में भटक रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। उन्होंने आरोप लगाया कि रिक्त पद होने के बावजूद भर्ती न होने से शिक्षा तंत्र कमजोर हो रहा है और शिक्षित युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। सांसद ने सदन में सरकार से मांग की कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए और इसे पारदर्शी बनाया जाए, ताकि योग्य उम्मीदवारों को न्याय मिल सके।

साथ ही, संविदा कर्मियों को स्थायी करने की मांग भी उठाई। उनकी इस पहल से प्राथमिक हमारा अधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय शुक्ला ने सराहना की है अभय कहते हैं कि संसद में मुद्दा उठने के बाद शिक्षित बेरोजगारों में उम्मीद की किरण जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।