fifth day of marriage husband bowed to insistence of newly married wife and sent her away with her lover शादी के पांचवें दिन नवविवाहिता की जिद के आगे झुका पति, प्रेमी के साथ पत्नी को किया विदा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsfifth day of marriage husband bowed to insistence of newly married wife and sent her away with her lover

शादी के पांचवें दिन नवविवाहिता की जिद के आगे झुका पति, प्रेमी के साथ पत्नी को किया विदा

शादी के पांचवें दिन ही नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। वह ससुराल से जेवर और कपड़े लेकर भागी तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आठ घंटे तक पंचायत चली। उसकी जिद के आगे पति को झुकना पड़ा और पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। मामला यूपी के कुशीनगर का है।

Yogesh Yadav तमकुहीराज (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद।Mon, 12 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
शादी के पांचवें दिन नवविवाहिता की जिद के आगे झुका पति, प्रेमी के साथ पत्नी को किया विदा

यूपी के कुशीनगर में शादी के पांचवें दिन ही नवविवाहित पत्नी की जिद के आगे मजबूर होकर पति ने सोमवार को उसे प्रेमी के साथ विदा कर दिया। विदा करने से पहले आठ घंटे तक पंचायत चली।पति समेत मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। अततः पति को हार माननी पड़ी। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

बीती 7 मई को तमकुहीराज थानाक्षेत्र के गाजीपुर निवासी मुन्ना राजभर के बेटे ब्रजेश राजभर की शादी रामदस बगही थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार के दिलीप भर की बेटी कोशिला कुमारी के साथ हुई थी। अगले दिन विदा होकर होकर युवती ससुराल पहुंची। चार दिन तक नवविवाहिता अपने ससुराल रही, लेकिन पांचवें दिन सोमवार को नवविवाहिता ससुराल से आभूषण और नकदी लेकर भाग निकली। नवविवाहिता को इस तरह घर से अकेले निकलता देख ग्रामीणों को शक हुई। तत्काल उसे रोक लिया गया और ससुराल वालों को जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें:दामाद से अवैध संबंध के शक में सास की हत्या, महिला के पति ने ही की खौफनाक वारदात

कुछ देर में ही ससुराल वाले पहुंचे तो नवविवाहिता को उनके हवाले कर दिया गया। ससुरालियों से भी नवविवाहिता ने दो टूक कह दिया कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी। ससुराल वालों ने इसकी जानकारी नवविवाहिता के मायके वालों को दी। इसके बाद उसके माता-पिता एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नवविवाहिता इस शादी पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रेमी के साथ जीवन जीने की दुहाई देने लगी।

काफी मानमनौव्वल के बाद भी नवविवाहिता के राजी नहीं होने पर तमकुहीराज तहसील पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने प्रेमी को मौके पर बुलाकर उसकी राय जानी। प्रेमी ने उसे साथ रखने और सात जन्म तक जीने-मरने की कसम खाई। उसके दावे के बाद शपथ पत्र बनवाकर पति ने उसके साथ पत्नी को विदा कर दिया। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई।