Bride s Wedding Cancelled Over Dowry Demand Groom s Party Returns एक लाख रुपये नहीं मिलने पर बारात वापस ले गया दूल्हा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBride s Wedding Cancelled Over Dowry Demand Groom s Party Returns

एक लाख रुपये नहीं मिलने पर बारात वापस ले गया दूल्हा

Firozabad News - एक विवाहिता की शादी दहेज की मांग के कारण रद्द हो गई। दूल्हा पक्ष ने शादी के समय एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की, जिसे पूरा नहीं करने पर बरात वापस ले गए। दुल्हन के परिवार ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 14 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
एक लाख रुपये नहीं मिलने पर बारात वापस ले गया दूल्हा

अतिरिक्त दहेज की खातिर एक विवाहिता की शादी होने से पहले ही बरात वापस हो गई। शादी को लेकर दुल्हन के सारे अपमान रखे रह गए। एक लाख रुपये की बारौटी के दौरान मांग शुरू कर दी थी। इसको पूरा नहीं कर पाने पर बिचौलिया को पीटा और उसे बचाने आए दुल्हन के परिवार के सदस्यों के साथ भी दूल्हा पक्ष मारपीट की और बरात वापस ले गए। दूल्हा पक्ष के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूल्हा पक्ष और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायाअतिरिक्त दहेज की खातिर एक विवाहिता की शादी होने से पहले ही बरात वापस हो गई।

शादी को लेकर दुल्हन के सारे अपमान रखे रह गए। एक लाख रुपये की बारौटी के दौरान मांग शुरू कर दी थी। इसको पूरा नहीं कर पाने पर बिचौलिया को पीटा और उसे बचाने आए दुल्हन के परिवार के सदस्यों के साथ भी दूल्हा पक्ष मारपीट की और बरात वापस ले गए। दूल्हा पक्ष के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सिरसागंज में जगदीश सिंह पुत्र करन सिंह निवासी किसरांव की ठार ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी की शादी राहुल कुमार पुत्र शीतल सिंह निवासी निकाऊ थाना खैरगढ़ के साथ तय की थी। शादी पक्की के दौरान लड़के को एक सोने की अंगूठी और 51 हजार रुपये नकद लिए थे। लगन टीका में एक लाख रुपये और एक पल्सर बाइक दी गई थी। 29 अप्रैल को बेटी की बरात आई और गांव में बरात का स्वागत सत्कार किया और बरातियों को दावत खिलाई। बारौटी की तैयारी के लिए दोनों पक्ष जुटे थे तभी बरात लेकर दरवाजे पर आए राहुल और उसके पिता शीतल सिंह, राजा, गौरी और लड़के के बहन-बहनोई ने एक लाख रुपये की मांग और शुरू कर दी। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शादी करने से इनकार कर दिया। मायकेवालों ने काफी हाथ पैर जोड़े लेकिन दूल्हा पक्ष ने कह दिया कि जब तक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।