परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में बढ-चढ़ हिस्सा ले रही परीक्षार्थी
Gangapar News - विकास खंड मेजा के 25 कंपोजिट, 100 प्राथमिक और 23 जूनियर विद्यालयों में कुल 9067 बालक और 9033 बालिकाएं नामांकित हैं। इनमें से 85 फीसदी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के प्रश्न पत्र दो दिन पहले...
मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड मेजा के 25 कंपोजिट विद्यालयों, 100 प्राथमिक विद्यालय व 23 जूनियर विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की पंजीकृत बालक की संख्या 9067 व बालिकाओं की संख्या 9033 है। इनमें 85 फीसदी बच्चे परीक्षा में शामिल हैं। प्रश्न पत्र बीआरसी से दो दिन पहले उपलब्ध कराया जा चुका है, सील बंद प्रश्न पत्र का लिफाफा परीक्षा से दस मिनट पहले नोडल अधिकारी के सामने खोला जाता है।
दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम पाली में कक्षा एक से तीन तक हिंदी की परीक्षा चली, जबकि कक्षा 4 व 5 के बच्चों ने सामाजिक विषय की परीक्षा दी, दूसरी पाली में सभी बच्चों की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई। प्राथमिक विद्यालय पौसिया के शिक्षक मनीष तिवारी ने बताया कि उनके स्कूल में कुल नामांकित 76 बच्चों में 74 परीक्षा में शामिल हुए। जिन दो बच्चों में परीक्षा में किसी कारण से शामिल नहीं हो सके,उनकी परीक्षा बाद में लिए जाने का निर्देश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।