जर्जर विद्युत तार गर्मी के बाद बदलने की मांग
Gangapar News - मांडा। दस दिन तक सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक भारतगंज उपकेंद्र के

दस दिन तक सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक भारतगंज उपकेंद्र के गांवों और भारतगंज कस्बा तथा खवास का तारा फीडर के दर्जनों गांवों की बिजली बाधित करके तार व पोल ठीक कराने की तिथि गर्मी के चलते आगे बढ़ाने के उपभोक्ताओं ने मांग की है। रविवार से भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित भारतगंज कस्बा सहित भंजनपुर, पयागपुर रम गढवा, भौंसरा नरोत्तम सहित तमाम गांवों और मांडा रोड उपकेंद्र से संबंधित खवास का तारा फीडर से संबंधित गिरधरपुर, बेदौली, महुआंव कला, उल्दा, भींस आदि तमाम गांवों की बिजली रविवार से दस दिन तक सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बाधित करके जर्जर तार नवीनीकरण व पोल ठीक करने संबंधित खबर एसडीओ मांडा रोड उत्कर्ष चंद्रा के विज्ञप्ति के आधार पर शनिवार को छपने के बाद तमाम व्यापारियों सहित विजय सेठ, रंजीत सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मांडा लीलावती गुप्ता आदि ने भीषण गर्मी व तपन को देखते हुए तार व पोल नवीनीकरण की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।