नशे में धुत अधेड़ की पानी में गिरकर मौत
Gangapar News - कोरांव थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे के पास एक 45 वर्षीय व्यक्ति रामलोचन कोल पानी भरे गड्ढे में गिरा मिला। वह शराब पीकर बेहोश पड़ा था। पुलिस ने उसे सीएचसी कोरांव में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर...

कोरांव/ गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे के पास मंगलवार शाम एक अधेड पास के पानी भरे गड्ढे में गिरा मिला। उसे पुलिस सीएचसी कोरांव ले गयी। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। टाउन के मोहल्ला चमन गंज का रामलोचन कोल 45 पुत्र रामकरन कोल मेहनत मजदूरी करता था। मंगलवार शाम वह शराब पीकर गोस्वामी तुलसीदास इन्टर कॉलेज के पास नहर किनारे बेहोश पड़ा हुआ था, जहां पास में गड्ढे में पानी भी भरा था ।रामलोचन का अधिकांश शरीर पानी में भीगकर अकड़ गया था । जानकारी कोरांव पुलिस को हुई तो सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।