टोटो चालक ने मारने का किया प्रयास
Ghazipur News - नंदगंज के सरायशरीफ गांव में पारस कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 7 अप्रैल को रात 8.30 बजे एक टोटो चालक ने जान से मारने की मंशा से उनके ऊपर टोटो चढ़ा दिया, जिससे उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 10 April 2025 12:36 AM

नंदगंज। थाना के सरायशरीफ गांव निवासी पारस कुमार ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया। कहा कि सात अप्रैल को रात में लगभग 8.30 बजे एक टोटो आ रहा था। साइड में खड़ा होने के बावजूद टोटो के चालक बुद्धू बिंद निवासी सरायशरीफ ने जान से मारने के नियत टोटो मेरे ऊपर चढ़ा दिया। जिससे मुझे गम्भीर चोटे आयी। परिवार के लोग सूचना पाकर आये और एम्बुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।