शुरू हुई सम सेमेस्टर परीक्षाएं
Ghazipur News - गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में सोमवार से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन उर्दू और संस्कृत की परीक्षाएं आयोजित हुईं, जिनमें अधिकांश परीक्षार्थी उपस्थित...

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में सम सेमेस्टर की कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। पीजी कॉलेज में पहले दिन पहले पाली में द्वितीय सेमेस्टर उर्दू की परीक्षा हुई। जिसमें समस्त परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में चतुर्थ सेमेस्टर में संस्कृत की परीक्षा हुई, जिसमें की एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा कुल 22 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं तीसरे पाली में छठवें सेमेस्टर की हुई परीक्षा में वाणिज्य और रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 533 थी। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा इस तरीके से 532 परीक्षा थी परीक्षा में शामिल हुए। पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण कर जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।