किसान, मजदूरों के साथ हो रहा अत्याचार
Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बीआर अंबेडकर पार्क कहोतरी लाइब्रेरी सभागार में रविवार को मरदह

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बीआर अंबेडकर पार्क कहोतरी लाइब्रेरी सभागार में रविवार को मरदह ब्लॉक कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि आगामी 25 मार्च को कासिमाबाद तहसील में होने वाले प्रदर्शन में लोग बड़े पैमाने पर शमिल होंगे। जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और बिजली विभाग में बड़े पैमाने पर किसान मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध किया जाएगा। अंबेडकर जयंती हो या सभा धरना प्रदर्शन सरकार की मंशा के अनुसार कर्मचारी परमिशन नहीं देते हैं। संविधान से जो अधिकार हमें मिला है उसकी रक्षा करना हम सब का दायित्व है। भाकपा के जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि यह वर्ष पार्टी के संगठन का वर्ष है। सभी ब्रांच कमेटियों का ब्रांच सम्मेलन मुख्य रूप से एक अप्रैल को रानीपुर, दो अप्रैल को पलिया ब्रांच का सम्मेलन निश्चित है। ब्लॉक का सम्मेलन चार और पांच अप्रैल को मटेहूं में किया जाएगा। 25 मार्च को होने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और किसान सभा के बैनर तले प्रदर्शन में सभी ब्रांचो से बड़े पैमाने पर तैयारी करके कासिमाबाद चलने का काम करें। बैठक में राजदेव यादव, रामा यादव, चतुरी मास्टर, भूरा यादव, दिना सिंह, कैलाश यादव, सुरेश राय, रामबचन, जवाहर, अंगद यादव, शशिकांत सिंह, वीरेंद्र यादव प्रधान, सूर्य प्रकाश पांडेय, देवनाथ यादव ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता मोहन यादव और संचालन ब्लॉक मंत्री विक्रम यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।