सड़क पर घूम रहे गोवंश को भिजवाया आश्रय स्थल
Ghazipur News - कासिमाबाद के परजीपाह में बृहद गौ आश्रय केंद्र पर पशुओं की देखभाल में अनियमितता सामने आई है। बुधवार को टैग लगे आधा दर्जन से अधिक पशु सड़क पर घूमते पाए गए। खंड विकास अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए चार...

कासिमाबाद। बृहद गौ आश्रय केंद्र परजीपाह में एक बार फिर पशुओं के रखरखाव को लेकर अनियमितता सामने आई है। जहां बुधवार को टैग लगे आधा दर्जन से अधिक पशु सड़क पर घूमते दिखाई दिए। सूचना पर खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय हरकत में आये और पशुओं को पकड़वाकर गो आश्रय केंद्र भेजवाया। ग्रामीणों का कहना है केंद्र संचालक की लापरवाही का नतीजा है कि आए दिन टैग लगे पशु बाहर घूमते दिखते हैं। जिससे आस-पास के फसलों को काफी क्षति पहुंचती है। जानकारी देने पर गोआश्रय केंद्र के कर्मचारी पशुओं को अंदर कर देते हैं। कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी अनिल राय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद चार पशुओं को पकड़वा कर गौशाला भिजवा दिया गया। वहीं कासिमाबाद एसडीएम संजय यादव ने बताया कि टैग लगे पशु बाहर घूम रहे हैं तो यह लापरवाही है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।