15 दिन बाद बढ़ जाएगी गोरखपुर के वाहनों की रफ्तार, लिंक एक्सप्रेसवे खुलने वाला है, स्पीड 120 KM तक
लखनऊ से गोरखपुर की यात्रा पांच घंंटे से साढ़े तीन घंटे तक लाने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण में है और इस महीने इसे वाहनों के लिए खोला जा सकता है।

गोरखपुर से लखनऊ सहित प्रयागराज और वाराणसी की यात्रा में वाहनों की रफ्तार इसी महीने से बढ़ जाएगी। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बनकर लगभग तैयार है और लगभग 15 दिन बाद इस पर वाहनों को फर्राटा भरने की अनुमति मिल जाएगी। लिंक एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहनों को चलने की इजाजत होगी। सरकार बहुत जल्द इसके लोकार्पण की तारीख तय कर सकती है।
संभावना है कि 15 मई के आसपास ही लोकार्पण हो जाए। पहले 15 अप्रैल को ही लिंक एक्सप्रेसवे शुरू करने की योजना थी, लेकिन कम्हरिया घाट में नदी की धारा सीधी करने का काम अधूरा होने के कारण देर हो गई थी। अब मिट्टी का काम पूरा हो गया है और जियो टेक्सटाइल ट्यूब व लोहे की चादर लगाकर नदी की धारा सीधी कर दी गई है। इससे पुल का एप्रोच कटने का खतरा टल गया है। गोरखपुर बाईपास स्थित जीरो चैनेज और सिकरीगंज में सर्विस रोड का कार्य तेजी से चल रहा है, जो अगले 15 दिन में पूरा हो जाएगा।
सिकरीगंज में ओवरपास का कार्य शुरू
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर सिंकरीगंज में 600 मीटर लंबा ओवरपास बनाने का कार्य चल रहा है। ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के इंतजार में काम देर से शुरू हुआ है, लेकिन दो महीने में इसके पूरा होने की संभावना है। हालांकि, इस निर्माण कार्य के दौरान भी एक्सप्रेसवे पर वाहन चलेंगे। एक्सप्रेस-वे पर 16 वाहन अंडरपास, 50 लाइट (छोटे) अंडरपास और 35 पैदल यात्री अंडरपास बनाए गए हैं। इसके अलावा, एक्सप्रेस-वे पर 7 बड़े और 27 छोटे पुल, 7 फ़्लाईओवर और 2 टोल प्लाज़ा तैयार हैं। 91.35 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर के सहजनवा के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ ज़िले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सालारपुर गांव से जुड़ेगा। अभी एक्सप्रेसवे फोरलेन है, जिसे भविष्य में छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
साढ़े तीन घंटे में लखनऊ से गोरखपुर का सफर
गोरखपुर क्षेत्र लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ, आगरा और दिल्ली से जुड़ जाएगा। इसके चालू होने से लखनऊ से गोरखपुर का सफर पांच घंटे की जगह लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक गलियारे का निर्माण भी होगा।
यूपीडा के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा ने कहा कि लिंक एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड का कार्य 15 दिन में पूरा हो जाएगा। सिकरीगंज में ओवरपास बनाने का काम शुरू हो है। वहीं कम्हरिया घाट में नदी की धारा सीधी करने का कार्य भी अंतिम चरण में है।