14 Years Later Police Arrest Extortionist in Gorakhpur 14 वर्ष से बाद कैंट पुलिस ने रंगदारी के आरोपित को दबोचा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News14 Years Later Police Arrest Extortionist in Gorakhpur

14 वर्ष से बाद कैंट पुलिस ने रंगदारी के आरोपित को दबोचा

Gorakhpur News - गोरखपुर के इंदिरा नगर में एक व्यक्ति से 2011 में साढ़े लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपित रामलखन यादव को 14 साल बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 12 May 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
14 वर्ष से बाद कैंट पुलिस ने रंगदारी के आरोपित को दबोचा

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरा नगर में रहने वाले एक शख्स से साढ़े लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपित को पुलिस ने 14 वर्ष बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने पहले तो आरोपित को बचाने के लिए केस को ही रफा-दफा कर दिया था, लेकिन पुर्नविचेना का आदेश होने के बाद नए सिरे से जांच कर कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला कि प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर वसूली करता था।आरोपित की पहचान घुनघुन कोठा निवासी रामलखन यादव के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, घटना 30 अगस्त 2011 की है, रामलखन ने कैंट थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी सूर्यलाल यादव से 4.50 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी।

मामला भूमि विवाद से जुड़ा था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि बेलीपार निवासी एक व्यक्ति ने भूमि खरीदने के लिए 75 हजार रुपये अग्रिम दिए थे, लेकिन डील न होने पर उन्हें 1.10 लाख रुपये वापस कर दिए गए। इस लेन-देन को लेकर पंचायत भी हुई, जिसके बाद रामलखन यादव कमीशन के नाम पर रुपये मांगने लगा। 30 अगस्त 2011 को रामलखन अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचा। धमकाते हुए उनसे एक चेक ले गया और उसी चेक से बाद में दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर कैंट थाने में रंगदारी मांगने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन वर्षों तक फाइल धूल फांकती रही। कोर्ट ने पुर्नविवेचना का निर्देश दिया था, जिसके बाद दो माह पहले तत्कालीन एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर की समीक्षा में मामला सामने आया। एसएसपी के आदेश पर विवेचना फिर से शुरू हुई तो साक्ष्य और बैंक लेन-देन की जांच में रामलखन की संलिप्तता स्पष्ट हो गई। इंस्पेटर संजय सिंह की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार जेल भिजवा दिया गया है। आरोपित की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।