ज्यादा से ज्यादा अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े : सांसद
Gorakhpur News - गोरखपुर में सांसद रवि किशन शुक्ल ने डिजिटल हेल्थ मास्टर क्लास में कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को निजी क्षेत्र का समर्थन...

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को निजी क्षेत्र का भी भरपूर सहयोग मिलने से स्वस्थ भारत का सपने साकार हो रहा है। यह बातें सांसद रवि किशन शुक्ल ने रविवार को एक निजी होटल में आयोजित डिजिटल हेल्थ मास्टर क्लास के दौरान कही। एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया-एएचपीआई के यूपी चैप्टर और रिजेन्सी हेल्थ ग्रुप के सहयोग से हुए इस आयोजन में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को गति देने के लिए हॉस्पिटल लीडर्स से चर्चा की गई। सांसद ने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध होकर मरीजों का इलाज करें।
कार्यशाला को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगन गुप्ता, एएचपीआई के निदेशक डॉ. सुनील खेत्रपाल, विषय विशेषज्ञ और सैनिक हॉस्पिटल नई दिल्ली के वरिष्ठ परामर्शदाता लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. एमएम रामशंकर, एएचपीआई की सचिव डॉ. जैनब जैदी, डॉ. विजय लक्ष्मी गोपाकुमार, डॉ. संदीप शर्मा और संजीव सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का कोऑडिनेशन एवं संचालन डॉ. मुस्तफा खान और वेद प्रकाश पाठक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।