बस बंद होने से यात्री परेशान, मनमाना किराया वसूल रहे हैं चालक
Gorakhpur News - खजनी क्षेत्र में तेनुआ-मुर्देवा- सिसवा-हरनही से गोरखपुर तक चलने वाली बस लगभग एक महीने से बंद है। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और प्राइवेट वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।...

खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के तेनुआ-मुर्देवा- सिसवा-हरनही से होकर गोरखपुर तक चलने वाली बस लगभग एक माह से बंद हो गई, इस कारण यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और प्राइवेट वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, परिवहन निगम के आरएम से पुन: बस चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब बस चलती थी तब हम लोग कम किराये में गोरखपुर पहुंच जाते थे, लेकिन अब एक तरफ से ही लगभग सौ रू किराए खर्च हो जाते हैं। यहां तक की प्राइवेट वाहन चालकों से किराए को लेकर रोजाना तकरार होती है। इस संबंध में आरएम राप्ती नगर ने बताया कि चालक के अभाव में बस नहीं जा रही है, चालक आ जाएंगे तो पुनः बस चलनी शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।