Deputy CM and Health Minister Visit Harni District Hospital for Inspection and Upgrades डिप्टी सीएम का दौरा कल, हरनहीं सीएचसी का कर सकते हैं निरीक्षण, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDeputy CM and Health Minister Visit Harni District Hospital for Inspection and Upgrades

डिप्टी सीएम का दौरा कल, हरनहीं सीएचसी का कर सकते हैं निरीक्षण

Gorakhpur News - हरनहीं में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा प्रस्तावित है। वे हरनहीं सीएचसी का निरीक्षण करेंगे। स्वास्थ्य विभाग अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने में लगा हुआ है। सीएमओ डॉ. राजेश झा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 16 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम का दौरा कल, हरनहीं सीएचसी का कर सकते हैं निरीक्षण

हरनहीं, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा गुरुवार को प्रस्तावित हैं। वह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हरनहीं सीएचसी का निरीक्षण कर सकते हैं। दरअसल डिप्टी सीएम आगामी 17 अप्रैल को भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी एवं मुम्बई महानगर उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के पैतृक निवास पर एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक हरनहीं सीएचसी का निरीक्षण करेंगे।

इस अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है। सीएमओ डॉ. राजेश झा खुद सीएचसी के रंग-रोगन की निगरानी कर रहे हैं। पिछल पांच दिनों में वह तीन बार सीएचसी का निरीक्षण कर चुके हैं। उनके निर्देशन में 40 साल पुराने इस अस्पताल का कायाकल्प हो रहा है।

हरनहीं सीएचसी में प्रसव कक्ष, एक्स-रे, पैथोलॉजी, आईसीयू, दंत चिकित्सा, हड्डी एवं जोड़ रोग, बाल रोग, पीकू, रैबीज कक्ष, छाती एवं दमा रोग विभाग, संक्रामक रोग, ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी चिकित्सा जैसी चिकित्सा सेवा उपलब्ध हैं।

अस्पताल में सिर्फ ओपीडी संचालित होती है। प्रभारी डॉ.विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल में मरम्मत, सफाई और रंगाई- पुताई का काम चल रहा है। अस्पताल में पांच डॉक्टर समेत 14 स्टॉफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।