मीटर बाक्स में लगी आग, मची अफरा तफरी
Gorakhpur News - घघसरा बिजली घर के ठर्रापार स्थित 100केवीए ट्रांसफार्मर के मीटर बाक्स में रविवार को आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बिजली घर को सूचना दी, और बिजलीकर्मियों ने तुरंत पहुंचकर...

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद।घघसरा बिजली घर से जुङे ठर्रापार स्थित 100केवीए के ट्रांसफार्मर पर लगे मीटर बाक्स में रविवार को आग लग गई।केवल तार चलता देख अफरा तफरी मच गयी।स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली घर पर सूचना दी।सूचना पर बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचकर बाक्स को ठीक आपूर्ति बहाल कराई। ठर्रापार में लगे 100केवीए ट्रांसफार्मर से सीएचसी,परिषदीय विद्यालय समेत करीब 100घरों को बिजली आपूर्ति दी जाती है।अचानक मीटर बाक्स में आग लगने के से केवल तार जलने लगा।आग देखकर अफरा तफरी मच गई । सूचना बिजलीकर्मी को दी गई।सप्लाई बंद की गयी।तत्काल बिजलीकर्मीयों ने पहुंचकर मीटर बाक्स ठीक आपूर्ति बहाल कराई।अवर अभियंता जयराम गुप्ता ने बताया बाक्स को ठीक कर आपूर्ति तत्काल बहाल कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।