Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Ward 16 Sullabh Toilet Repair Under Scrutiny Amid Local Complaints
सुलभ शौचालय के मरम्मत कार्य का जेई ने किया निरीक्षण
Gorakhpur News - गोरखपुर के वार्ड 16 दिग्विजयनगर में 30 साल पुराने सुलभ शौचालय के मरम्मत कार्य में स्थानीय लोगों की शिकायत पर अवर अभियंता विवेकानंद सिंह ने निरीक्षण किया। पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने अपर नगर आयुक्त को...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 13 April 2025 04:46 AM

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 16 दिग्विजयनगर में 30 साल पुराने सुलभ शौचालय के मरम्मत कार्य में स्थानीय लोगों की शिकायत पर अवर अभियंता विवेकानंद सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। अब पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने अपर नगर आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी दुर्गेश मिश्र को पत्र लिख कर अवर अभियंता की जांच आख्या उपलब्ध कराने की मांग की है। यह भी मांग किया कि यदि निर्माण कार्य में लापरवाही उजागर हो रही है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।