Kushinagar International Airport Enhances Landing Facilities for Gorkhpur Flights गोरखपुर से डायवर्ट हुई फ्लाइट तो कुशीनगर एयरपोर्ट पर होगी लैंड, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsKushinagar International Airport Enhances Landing Facilities for Gorkhpur Flights

गोरखपुर से डायवर्ट हुई फ्लाइट तो कुशीनगर एयरपोर्ट पर होगी लैंड

Gorakhpur News - कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एएलएस व डीवीओआर सिस्टम इंस्टाल इन दोनों सुविधाओं के शुरू होने

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 23 March 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर से डायवर्ट हुई फ्लाइट तो कुशीनगर एयरपोर्ट पर होगी लैंड

गोरखपुर मुख्य संवाददाता। गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग में समस्या आने पर अब विमानों को वाराणसी या लखनऊ डायवर्ट करने की जरूरत नही होगी। दिक्कत आने पर विमानों को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर लैंड करा सकेंगे। यह संभव होगा आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) और डीवीओआर (डापलर वेरी ओमनी रेंज) सिस्टम के इंस्टाल हो जाने से। दोनो ही सिस्टम कुशीनगर एयरपोर्ट पर लगाए जा चुके हैं। मई के पहले सप्ताह से इसे चालू कर दिया जाएगा। इससे यहां किसी भी समय आपात स्थिति में भी (अनशेड्यूल) फ्लाइट लैंड कराई जा सकेगी। गोरखपुर एयरपोर्ट पर दिक्क्त होने पर विमानों को वाराणसी या लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ता है। इससे समय अधिक लगता ही है, यात्रियों को गोरखपुर तक आने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। 15 दिन पहले ही गोरखपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी दिक्कत आ जाने से यहां लैंड होने वाली एक फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा था।

लेकिन अब कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीवीओआर (डापलर वेरी ओमनी रेंज) सिस्टम इन्स्टॉल हो गया है। कमीशनिंग का कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद कुशीनगर का अपना एयररूट होगा और उड़ रहे विमान में बैठे पायलट कुशीनगर एयरपोर्ट को सीधे देख सकेंगे। जरूरत पड़ने पर यहां बातचीत भी कर सकेंगे। आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) का सिविल वर्क भी पूरा हो चुका है। इसके कमीशन होने के बाद दिन हो या रात, कोहरा हो या बरसात, आसानी से विमान आ-जा सकेंगे। डीवीओआर सिस्टम न होने के कारण अभी तक कुशीनगर एयरपोर्ट पर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गोरखपुर एयरपोर्ट से लिंक कर संचालित किया जा रहा था।

2021 में हुआ था कुशीनगर एयरपोर्ट का उदघाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2021 को कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। उस समय एयरपोर्ट पर जहाज आने-जाने के लिए एटीसी बिल्डिंग पर छोटा सा एंटीना लगाकर और उसे गोरखपुर एयरपोर्ट के एटीसी से कनेक्ट कर उद्घाटन किया गया था। वर्तमान में इसी सिस्टम पर विमानों का संचलन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।