उम्रदराज पुल की क्षमता की जांच से पहले चलने लगे भारी वाहन
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। बड़हलगंज दोहरीघाट में सरयू नदी के 50 साल से अधिक पुराने बड़हलगंज दोहरीघाट में सरयू नदी के 50 साल से अधिक पुराने

गोरखपुर, निज संवाददाता। बड़हलगंज दोहरीघाट में सरयू नदी के 50 साल से अधिक पुराने पुल की क्षमता की जांच से पहले भारी वाहनों को चलाया जा रहा है। पुल की मरम्मत के बाद स्थानीय लोगों ने बुलडोजर से बैरिकेडिंग तोड़ दी और नए पुल तक जाने में कुछ दूरी अधिक चलने से बचने की कोशिश में जोखिम उठा लिया है। अपनी उम्र पूरी कर चुके पुल भारी वाहनों को जाने के मामले में लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। बड़हलगंज में 1972 में बने 670 मीटर लंबे पुल को जर्जर होने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर आईआईटी बीएचयू की टीम ने जांच की तो पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार पुल की रेलिंग तोड़कर लोहे की रेलिंग, फुटपाथ व सड़क बनाने के साथ मजबूती के लिए अन्य कार्य किए गए। करीब एक माह पहले लोक निर्माण विभाग ने आईआईटी बीएचयू को पत्र लिखकर मरम्मत के बाद क्षमता की जांच करने का आग्रह किया है, लेकिन इंतजार लंबा हुआ तो स्थानीय लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और अब ट्रेलर, हाईवा सहित अधिक क्षमता वाली बसें जा रही हैं, जिससे पुल दरकने की आशंका बनी हुई है। आईआईटी बीएचयू की टीम का इंतजार पांच दशक पुराना बड़हलगंज-दोहरीघाट सरयू पुल पर बड़े व भारी वाहन फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों को चिंता सता रही है कि कहीं भारी वाहनों से पुल को नुकसान पहुंचा तो कौन जवाबदेह होगा। फिलहाल पता नहीं है कि आईआईटी बीएचयू की टीम कब आएगी ? वर्जन सरयू पुल की मरम्मत के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरी बार भी बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस मामले में पुलिस प्रशासन से पत्राचार किया गया है। बिना पुलिस के सहयोग के बैरिकेडिंग नहीं की जा सकती है। आईआईटी बीएचयू की टीम को मरम्मत के बाद जांच के लिए बुलाया गया है। आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि प्रांतीय खंड बड़हलगंज में सरयू पुल की मरम्मत के दौरान पटना चौराहे पर बड़े पत्थर रखे गए थे, लेकिन निर्माण पूरा होते ही इसे हटा दिया गया है और भारी वाहन धड़ल्ले से जा रहे हैं। बैरिकेडिंग हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई तहरीर नहीं मिली है। चंद्रभान सिंह, कोतवाल, बड़हलगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।