टप्पेबाज गिरफ्तार, 3.50 लाख रुपये बरामद
Gorakhpur News - चौरीचौरा पुलिस ने 3.50 लाख रुपए टप्पेबाजी के आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक कर्मचारी से झोला छीन लिया था। पुलिस ने पूरी रकम बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने रविवार को 3.50 लाख रुपए टप्पेबाजी के आरोपी पंकज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने पूरी रकम बरामद करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी किरन पवार ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके कर्मचारी राजू वर्मा 3.50 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति मिला और हमदर्द बन कर उससे कहा कि पॉलीथीन में रखा हुआ सामान दूर से दिख रहा है।
यह कहते हुए एक झोला दिया। कुछ देर बाद उसे एक व्यक्ति ने बातचीत के झांसे में लेकर उनके कर्मचारी के हाथ से झोला ले लिया और एक तीसरे आदमी को दे दिया। इस पर उनके कर्मचारी ने पूछा कि यह क्या कर रहे हो। उसने बोला कि वह अपना ही आदमी हैं। इस पर कर्मचारी भड़क गया और उससे झगड़ने लगा। कर्मचारी ने उन्हें बुलाया और मौके पर देखा कि कर्मचारी उक्त व्यक्ति को पकड़ा हुआ था। वह व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहा था। ध्यान से देखने पर उन्होंने कहा कि पंकज है। वह कस्टमर बनकर आया था। पुलिस ने केस दर्ज किया किया था। इसमें एसएसआई अरविंद कुमार यादव, उप निरीक्षक पुनीत कुमार यादव, नागेन्द्र मणि, दुर्गेश कुमार, ओमप्रकाश, अंकिता सिंह ने रविवार को झंगहा क्षेत्र के विश्वनाथपुर साढ़े तीन लाख रुपये बरामद करते हुए एक आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। दूसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।