Police Declare Reward for Monu in Satyam Murder Case सत्यम हत्याकांड में फरार मोनू पर इनाम घोषित, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPolice Declare Reward for Monu in Satyam Murder Case

सत्यम हत्याकांड में फरार मोनू पर इनाम घोषित

Gorakhpur News - गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दिगर मटियरिया में सत्यम कुमार की हत्या के मामले में फरार आरोपी मोनू पर पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। सत्यम की चाकू से हत्या 8 मार्च को हुई थी। वायरल ऑडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 29 March 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
सत्यम हत्याकांड में फरार मोनू पर इनाम घोषित

भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दिगर मटियरिया में हुए सत्यम हत्याकांड में फरार चल रहे मोनू पर पुलिस ने शनिवार को दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दो दिन पहले उसका ऑडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। वायरल ऑडियो की जांच करते हुए सर्विलांस टीम उसकी गिरफ्तारी में भी जुटी हुई है। आठ मार्च की शाम को खिरकिटा दिगर के मटियरिया गांव में ट्यूबवेल के पास खिरकिटा दूबे गांव निवासी सत्यम कुमार (23) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन सुबह शौच के लिए जा रहे लोगों ने लहूलुहान शव देखकर परिजनों व पुलिस को जानकारी दी थी। परिजनों ने सत्यम की हत्या में सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। पूछताछ में दो आरोपियों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूली थी। इसके बाद दोनों आरोपी जोगिंदर शर्मा व अमरदीप शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद तीसरे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मोनू पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था।

पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच गुरुवार को उसका एक ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। नंबर व वायरल ऑडियो की सर्विलांस टीम जांच कर रही है। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार तोमर ने मोनू पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित करने की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है। वायरल ऑडियो की भी जांच सर्विलांस टीम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।