खाद कारखाना की बाउंड्री से आक्रोश, आत्मदाह की चेतावनी
Gorakhpur News - गोरखपुर के बरगदवा रेलवे क्रॉसिंग के पास एचयूआरएल के निर्माणाधीन बाउंड्री के कारण दर्जनों घरों का रास्ता अवरूद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नागरिकों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है, जबकि...

गोरखपुर। बरगदवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हिन्दुस्तान उवर्रक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के निर्माणाधीन बाउंड्री से दर्जनों घरों का रास्ता अवरूद्ध होने से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बैठक कर बुधवार को आत्मदाह की चेतावनी दी है। नागरिकों का कहना है कि खाद कारखाना प्रशासन नागरिकों की दिक्कतों की उपेक्षा कर रहा है। नागरिकों का कहना है कि जब जमीन खरीदी गई तो खाद कारखाना प्रशासन ने कोई नोटिस नहीं दिया। अब उनके आने जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है। खाद कारखाना प्रबंधन की दलील है कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन के संज्ञान में लाकर बाउंड्री का निर्माण पिछले दो साल से हो रहा है। खाद कारखाना नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बाउंड्री करा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।