एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
Gorakhpur News - गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा आतंकी हमले के बाद बढ़ा दी गई है। केन्द्र के निर्देश पर एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा को मजबूत किया गया है। दूसरे जिलों के वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है और केवल विशेष...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केन्द्र से मिले निर्देश के बाद एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा तो और मजबूत की ही गई है, साथ ही बाहर भी अधिक संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
इसके साथ ही दूसरे जिले के सरकारी और प्राइवेट सभी के तरह के वाहनों पर एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ गोरखपुर के वाहनों को ही विशेष अनुमति के बाद अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही आईबी ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी मांगी है। इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किसी भी सूरत में अंदर प्रवेश न दें।
एयरपोर्ट निदेशक आरके परासर ने बताया कि केन्द्र से मिले निर्देश के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट के अंदर-बाहर सोमवार से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमित लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। दूसरे जिलों के सरकारी वाहनों के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।