Seven Family Members Injured in Car Accident Near New Bazaar Police Station अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के सात लोग घायल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSeven Family Members Injured in Car Accident Near New Bazaar Police Station

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के सात लोग घायल

Gorakhpur News - ब्रह्मपुर के झगहा थानाक्षेत्र में बुधवार की भोर में दमन से लौटते समय एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 17 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के सात लोग घायल

ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झगहा थानाक्षेत्र के नई बाजार पुलिस चौकी के सामने बुधवार की भोर में 3 बजे दमन (गुजरात) से आ रही कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नई बाजार पुलिस चौकी के सामने हुई दुर्घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिस वालों ने घायलों को अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक, झंगहा इलाके के अमरनाथ निषाद का परिवार एक ही गाड़ी में सवार होकर गुजरात के दमन गए थे। वहां से सभी अपने गांव लौट रहे थे। गांव से कुछ दूर पहले ही भोर में अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना तेज हुआ कि आवाज सुनकर आसपास के लोगों के अलावा पुलिस वाले भी चौकी से बाहर आ गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में झंगहा थानाक्षेत्र के नई बाजार घटुलीघाट रोड निवासी अमरनाथ निषाद (45), उनकी पत्नी रीता निषाद (40), पुत्र शनि (19), पुत्री अन्जलि (17) व अन्जू (15) व उनके रिस्तेदार चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भौवापार निवासी संजना (25) पत्नी सूरज निषाद, सूरज निषाद (27) पुत्र महेश घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।