दोस्ती कर किशोरी के फोटो को किया वायरल
Gorakhpur News - पीपीगंज के एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके दोस्त ने उसकी बहन की कुछ फोटोग्राफ लेकर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उन्हें वायरल कर दिया। इससे किशोरी की छवि खराब हो रही है। पुलिस ने मामले की...

पीपीगंज। पीपीगंज क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी बहन से कुछ दिन पूर्व युवक ने दोस्ती कर कुछ फोटोग्राफ हासिल कर लिया था। जिसका फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर फोटो वायरल कर दिया। इस मामले में पीपीगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पीपीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी से संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थानाक्षेत्र के हरपुर निवासी शिवम तिवारी ने दोस्ती कर उसका कुछ फोटोग्राफ हासिल कर लिया था। जिसको फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर वायरल कर है, जिससे किशोरी की छवि खराब हो रही है।
युवती के भाई लकी त्रिपाठी की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।