Annual Dedication Day Celebrated in Memory of Satguru Baba Hardev Singh Maharaj प्रेम व करुणा की सजीव मूरत थे बाबा हरदेव, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsAnnual Dedication Day Celebrated in Memory of Satguru Baba Hardev Singh Maharaj

प्रेम व करुणा की सजीव मूरत थे बाबा हरदेव

Hamirpur News - 0 बाबा हरदेव महाराज की स्मृति में मनाया गया समर्पण दिवसफोटो नंबर-09- समर्पण दिवस पर बाबा हरदेव महाराज का के त्याग की चर्चा करते महात्मा क्रांति कुमार।

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 14 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम व करुणा की सजीव मूरत थे बाबा हरदेव

हमीरपुर, संवाददाता। संत निरंकारी सत्संग भवन में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज की स्मृति में वार्षिक समर्पण दिवस समागम मनाया गया। युगदृष्टा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का जीवन मानव कल्याण को समर्पित था। समागम की अध्यक्षता संयोजक महात्मा क्रांति कुमार निरंकारी ने की। इस समागम में सैकड़ों निरंकारी भक्त उपस्थित रहे। जिला संयोजक क्रांति कुमार निरंकारी ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह प्रेम एवं करूणा की सजीव मूरत थे। मानव कल्याण के लिए समर्पित और शांति से भरे विश्व की परिकल्पना को साकार करने वाले सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने मानव मात्र को जीवन भर केवल प्रेम और शांति का पाठ पढ़ाया और संपूर्ण मानव जाति को एकत्व की जागरूकता प्रदान करते हुए विश्व में आदर्श समाज की स्थापना की।

अपने जीवन के अंतिम स्वास तक सतगुरु बाबा इसी पवित्र उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासशील रहे। संसार में अमन, शांति कायम करने के लिए युगदृष्टा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने ‘एकत्व में सद्भाव, वसुधैव कुटुम्बकम और ‘एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ इत्यादि जैसे अनेक दिव्य संदेश दिये। जिसमें नि:संदेह लोक कल्याण की भावना निहित है। वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज युगदृष्टा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के सत्य संदेश के सुंदर सपने को साकार करते हुए उसे जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत हैं। जिनसे करोड़ों निरंकारी भक्त प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सार्थक बना रहे हैं। समर्पण दिवस समागम पर नगर के साथ-साथ सुमेरपुर, ककरऊ, हमिरामऊ, कलौलीतीर एवं अन्य स्थानों से आए सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।