बिना लाइसेंस के गांवों में चल रही समानांतर गल्ला मंडी
Hamirpur News - 0 मंडी सचिव बोले, जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई फोटो नंबर 06- ब्लाक के गांवों में चल रही समानांतर गल्ला मंडी। भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ व्यापारी बगैर लाइसेंस के अनाज का खुलेआम व्यापार करके समानांतर मंडी चलाकर प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे है।मंडी शुल्क एवं जीएसटी की खुलेआम चोरी कर रहे हैं। क्षेत्र का ग्राम पारा रैपुरा एवं पंधरी गांव में करीब दस से ज्यादा गल्ला व्यापारी बगैर लाइसेंस से वर्षों से कारोबार कर रहे हैं। इन्होंने कस्बे की तरह बांदा मार्ग किनारे बाकायदा आढ़ते खोल रखी हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छोटे किसानों एवं दुकानदारों का यह फुटकर माल खरीद कर बड़ा कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को की गई पड़ताल में इन दुकानों में 50 से 100 क्विंटल विभिन्न जिंस(माल) डंप मिला।
इनका दावा है कि उनके पास फुटकर कारोबार का लाइसेंस है। इस संबंध में मंडी सचिव ब्रजेश निगम का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबार करने का कोई लाइसेंस नहीं दिया जाता है। वह केवल टाउन क्षेत्र में ही फुटकर कारोबार का लाइसेंस देते हैं। उन्हें भी नवीन गल्ला मंडी परिसर में ही फट्टा लगाकर कारोबार करने की शर्त रखी जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।