युवती ने फांसी लगाकर दी जान, मामा ने लगाया हत्या का आरोप
Hamirpur News - कुरारा के उमराहट गांव में 19 वर्षीय निक्की ने परिजनों से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि मृतका के मामा ने हत्या का आरोप लगाते हुए...

कुरारा। कुरारा थानाक्षेत्र के उमराहट गांव में युवती घरवालों से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। युवती के मामा ने हत्या कर शव यमुना नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। कुरारा थानाक्षेत्र की उमराहट गांव में मंगलवार की दोपहर 19 वर्षीय निक्की पुत्री राजा श्याम सिंह ने परिजनों से नाराज होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर लड़की की मामा शंकर ने यूपी 112 को सूचना दी। परिजनों पर हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंकने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।