एडीओ पंचायत की जांच में फर्जी निकला मृत्यु प्रमाण पत्र
Hapur News - ::व के साथ जाकर गांव में की थी जानकारी ग्राम सचिव को एडीओ पंचायत ने दी सख्त चेतावनी आठ साल से लापता

कस्बे के गांव बीघेपुर निवासी जयपाल का मृत्यु प्रमाण पत्र एडीओ पंचायत की जांच में फर्जी पाया गया है। जिसके बाद उसको निरस्त कर दिया गया हैं। वहीं ग्राम सचिव को भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की चेतावनी दी है। क्षेत्र के लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार की सरहाना की है। हिन्दुस्तान ने 23 अप्रैल के अंक में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
बता दें कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर निवासी जयपाल पुत्र हरवंश करीब 8 साल पूर्व गांव से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसका आज तक कोई सुराग तक नहीं लग सका है। लोगों ने लापता के परिवार से साठ गाठ करके जयपाल का ग्राम प्रधान का लेटर पैड और मोहर का प्रयोग मृत्यु प्रमाण पत्र को जारी कराने में कर दिया था। इसके बाद लोगों ने विरासत में भी प्रधान का फर्जी लेटर पैड और मोहर का प्रयोग कर लापता की जमीन पर नाम खतौनी में दर्ज कराने की फिराक में लगे हुए थे। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ ने मामले का संज्ञान लेकर एडीओ पंचायत को मामले की जांच दी थी। जिसमें जांच में दोषी पाए जाने पर मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया।
वर्जन------------------
ग्राम सचिव के साथ गांव में जाकर ग्राम प्रधान से इस संबंध में वार्ता की गई थी। जांच में मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जिसको निरस्त कर दिया गया है। ग्राम सचिव को भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
संजय शर्मा, एडीओ पंचायत, धौलाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।