गैंगस्टर एक्ट के आरोपी का 8 लाख रुपये का प्लाट किया कुर्क
Hapur News - बाबूगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाईजनपद में ग्राम मेघराजपुर में किठौर पुलिस के साथ प्लाट किया कुर्क फोटो संख्या 11 हापुड़ संवाददाता। जनपद में

जनपद में शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बाबूगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम मेघराजपुर में करीब आठ लाख रुपये कीमत के प्लाट को कुर्क कर दिया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चितौली निवासी हरेंद्र कुमार की मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम मेघराजपुर में अवैध रूप से अर्जित किया गया करीब आठ लाख रुपये का प्लाट कुर्क कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम हापुड़ और मेरठ के आदेश के अनुपालन में की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी हरेंद्र ने आपराधिक गतिविधियों के जरिए इस संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित किया था। उन्होंने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आगे भी अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ किठौर समेत अनेक अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।