25 हजार के इनामी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hapur News - हत्या के प्रयास के मामले में बरेली से चल रहा था फरार फरार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस किया बरामद बरेली पुलिस ने 25 हजार रुपये का किया था

हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने बरेली से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर 2024 को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा की चावल मंडी में महिला अधिवक्ता के पति को घेरकर फायरिंग कर दी थी। इसी मामले में आरोपी फरार चल रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी सिकंदर गेट विवेक चौहान पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों और इनामी आरोपियों की तलाश में गश्त पर थे।
जैसे ही वह चमरी फाटक के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने टीम ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सैनिक कालोनी थाना इज्जतनगर बरेली निवासी अभिषेक है। आरोपी के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि वह बरेली के बारादरी थाने से हत्या के प्रयास के मामले में दिसंबर 2024 से फरार चल रहा था। आरोपी पर बरेली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि बरेली के विभिन्न थानों में आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें हैं। उन्होंने बताया कि बरेली पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दे दी है। बताया गया कि पुलिस ने मामले की जानकारी की तो पता चला कि 8 दिसंबर 2024 को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा की चावल मंडी में महिला अधिवक्ता के पति को घेरकर फायरिंग कर दी थी। महिला अधिवक्ता रीना सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। यह भी बताया गया कि इस मुकदमें के आरोपी उत्तराखंड की मंत्री के रिश्तेदार थे, यह मामला उस समय काफी चर्चित रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।