होम्योपैथिक दवाएं रोग को जड़ से खत्म करने में सक्षम:डॉ सीमा सिंह
Hapur News - विश्व होम्योपैथिक दिवस पर डॉ सीमा सिंह ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं रोग को जड़ से खत्म करती हैं। ये दवाएं बिना किसी दुष्परिणाम के पुराने रोगों, चर्म रोग और मानसिक रोगों का इलाज करती हैं। उन्होंने...

होम्योपैथिक दवाएं रोग को जड़ से खत्म करने में सक्षम हैं। यह मानव शरीर पर बिना किसी दुष्परिणाम के रोग को जड़ से खत्म कर देता है। उक्त जानकारी विश्व होम्योपैथिक दिवस पर वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजिशियन डॉ सीमा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक के जन्मदाता डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैम्यूल हैनीमेन की 270वीं वर्षगांठ पूरे विश्व में होम्योपैथिक दिवस के रुप में मनाई जा रही है। होम्योपैथिक दवाएं मानव शरीर पर बिना किसी दुष्परिणाम के रोग को जड़ से ठीक करने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने बताया कि पुराने रोगों का इलाज, चर्म रोग, मानसिक रोग जैसे नींद न आना, चिड़चिड़ापन, घबराहट, याददाश्त का कमजोर होना आदि इलाज होम्योपैथिक में संभव है। आजकल नशीलें पदार्थों का सेवन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसकी अधिकता लोगों को नुकसान देती है। लग लग जाती है, फिर पूरा शरीर बीमारी की चपेट में आ जाता है। लोग मानसिक, शारीरिक और सामाजिक तौर पर बीमार हो जाते हैं। उचित होम्योपैथिक दवाओं का चयन कर नशावृत्ति से मुक्ति दिलाई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।