तीस साल से जमीन पर अवैध कब्जा शिकायत की
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता। ग्राम समाज की जमीन पर गांव के रहने वाले ने तीस सालों से जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शिकायतकर्ता ने मं

गांव खेड़ा में स्थित ग्राम समाज की जमीन पर गांव के रहने वाले ने तीस सालों से जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शिकायतकर्ता ने मंगलवार को डीएम अभिषेक पांडे से मामले की शिकायत की है। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ भारत के सदस्य राम भरोसे तोमर ने कहा कि गांव खेड़ा निवासी महेंद्र सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर स्कूल और दुकान बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी। आरोप है कि पूर्व में कब्जा हटाने के लिए अधिकारियों ने वर्ष 2020 में तीन लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था, लेकिन आज तक कब्जा नहीं हटाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।