Tragic Death of 10-Year-Old Boy in Tractor Accident While Cycling to School हापुड़ : मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर छात्र की मौत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Death of 10-Year-Old Boy in Tractor Accident While Cycling to School

हापुड़ : मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर छात्र की मौत

Hapur News - थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सलाई में एक 10 वर्षीय छात्र जियान की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई। जियान मदरसे जा रहा था जब यह घटना हुई। परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर छात्र की मौत

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सलाई में साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे छात्र की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम सलाई निवासी दिव्यांग इमराम गांव में ही टेलर की दुकान कर परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह को उसका 10 वर्षीय पुत्र जियान साइकिल पर सवार होकर गांव में ही मदरसे में पढ़ने के लिए जा रहा था। इसी बीच मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में नगर के एक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जियान की मौत की सूचना मिलने से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। बताया गया कि इमरान के दो पुत्र और दो पुत्री है। जियान की मौत की सूचना मिलने पर उसकी मां शहजादी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास की महिलाएं उसे सांत्वना दे रहा था। जबकि उसके भाई बहनों का भी बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।