24 पुलिस कर्मी किए इधर से उधर
Hathras News - 24 पुलिस कर्मी किए इधर से उधर 24 पुलिस कर्मी किए इधर से उधर24 पुलिस कर्मी किए इधर से उधर24 पुलिस कर्मी किए इधर से उधर24 पुलिस कर्मी किए इधर से

24 पुलिस कर्मी किए इधर से उधर हाथरस। पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई उपनिरीक्षकों और पुलिस कर्मियों को जिले के भीतर इधर से उधर किया है। प्रभारी कस्बा साथा सादाबाद से एसआई रामनरेश को चौकी प्रभारी मेंडू, मेंडू चौकी प्रभारी सनी पंवार को थाना हाथरस जंक्शन भेजा है। वहीं सादाबाद गेट चौकी प्रभारी लख्मी सिंह को प्रभारी कस्बा सादाबाद, एसआई छवि को कोतवाली सदर से सादाबाद गेट चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। लाला का नगला चौकी प्रभारी जंगजीत सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली सदर, एसआई अजयराजपाल को कोतवाली सदर से प्रभारी चौकी लाला का नगला, सादाबाद थाना से यदुनाथ सिंह को प्रभारी चौकी पुरा हाथरस जंक्शन, पुरा चौकी प्रभारी वीर सिंह को खंडेलवाल चौकी सासनी भेजा है।
अरविंद सिंह को खंडेलवाल चौकी सासनी से थाना सादाबाद, परवीन कुमार को कोतवाली सदर से चौकरी गुहाना सासनी, नदीम असगर को गुहाना चौकी से कोतवाली सदर भेजा गया है। इनके अलावा पुलिस लाइन से बृजेश कुमार सिंह व रामविनोद सिंह को न्यायालय सुरक्षा, प्रवीण कुमार को थाना हाथरस जंक्शन, अनिल कुमार को पेशी वाचक पुलिस अधीक्षक, आदेश कुमार व हरीशंकर को यातायात पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है। दीपक नागर को सहपऊ से कोतवाली हाथरस गेट, रंजना यादव को हाथरस गेट से कोतवाली सदर, पुलिस लाइन से कामिनी शर्मा को सीसीटीएनएस थाना हाथरस गेट, मुरसान से राजीव कुमार को थाना चंदपा, विकास पंवार को हाथरस जंक्शन, पुलिस लाइन से नरेश कुमार को थाना हसायन भेजा गया है। वहीं हाथरस गेट से कोतवाली सदर भेजे गए प्रिंस कुमार के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।