द कैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में खुशी की लहर
Hathras News - हाईस्कूल के पेज पर लगनी है-- द कैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में की लहरद कैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में की लहरद कैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में की लहरद कैब्रिज इंट

हाईस्कूल के पेज पर लगनी है-- फोटो कैप्शन- 51 बच्चों को शील्ड देते ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय द कैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में खुशी की लहर हाथरस। द क्रैब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। स्कूल का हाईस्कूल और इंटरमीडएिट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। इंटरमीडएिट में दीपाशु, उत्कर्ष शर्मा, मितेश वाष्र्णेय, नितेश कुमार आर्य, विश्व विश्वास रहे। हाईस्कूल में आलोक चौहान, आराध्या शर्मा, माधव शर्मा, माधव वाष्र्णेय, नित्या प्रजापति, वंशिका जादौन, सिद्वि गौर और तान्या सारस्वत ने स्कूल टॉप किया है। इन सभी का विद्यालय के डायरेक्टर ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य मुकेश शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।