श्रीमद्भागवत कथा में हुआ सामूहिक विवाह समारोह
Hathras News - गांव लुटसान में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सात युवक युवतियों का विवाह संपन्न किया गया और सभी को दहेज स्वरूप उपहार दिए गए। कथा वाचक ने सामूहिक विवाह का महत्व...

फोटो,1,सासनी के गांव लुटसान में भागवत कथा के दौरान नव दंपति को आशीर्वाद देते कमेटी के पदाधिकारी गण श्रीमद्भागवत कथा में हुआ सामूहिक विवाह समारोह सासनी संवाददाता । दिनांक सात मई दिन बुधवार से गांव लुटसान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान सात युवक युवतियों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें सभी को यथा संभव दहेज स्वरूप उपहार दिए गये। गांव लुटसान में श्री महिषासुर मर्दिनी कमेटी लुटसान के बैनरतले दिनांक सात मई से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक प्रेमशंकर व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का प्रतिदिन रोचक वर्णन सुन जहां भक्त पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
वहीं मंगलवार को सामूहिक विवाह समरोह का आयोजन किया गया। जिसमें सात जोडों का विवाह कर उन्हें सकुशल दामपत्य जीवन के लिए आर्शीवाद दिया गया। सभी विवाहित जोडों को दहेज स्वरूप उपहार भी दिए गये। कथा वाचक ने कहा कि इस प्रकार सामूहिक विवाह समारोह करने से जहां एक ओर आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रचार प्रसार होता है, वहीं दहेज जैसे दानव का अंत होता है। यहां होने वाले विवाहों में कोई दान दहेज की बात नहीं होती। इसलिए आज के समय में ऐसे समारोह होना अति आवश्यक है। समारोह में गौरी संग राजकुमार, राखी संग सचिन, अंजली संग प्रथम कुमार, छोटी संग राहुल, मोनिका संग नवीन, राखी संग दीपक, और भारती संग नरेन्द्र का विवाह संपन्न किया गया। इस दौरान कमेटी के विष्णु शर्मा बंटी प्रधान, अनिल भारद्वाज, राकेश शर्मा राजा जी, प्रदीप उपाध्याय, नीलू पंडित, अंशु शर्मा, अजीत गिरि, देवेश शर्मा, अशोक उपाध्याय, नीरज चैधरी, डॉ कोमल चौधरी, प्रदीप दिवाकर, विजय पाल चौधरी, जितेन्द्र दिवाकर, अनिल कुशवाहा, बलवीर जैसवाल, सत्यवीर चौधरी, राजकुमार चौधरी, माधवी देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।