पुलिस ने तमंचा सहित युवक को किया गिरफ्तार
Hathras News - सासनी में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक गांव लढौता मार्ग पर खड़ा है। युवक ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस...

पुलिस ने तमंचा सहित युवक को किया गिरफ्तार सासनी। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत सूचना मिली कि एक युवक गांव लढौता मार्ग पर अवैध तमंचा लेकर खडा है जो किसी बारदात को अंजाम दे सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मय फोर्स के गांव लढौता की ओर कूच कर दिया। जहां सडक के किनारे खडा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।
तब पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए दौड लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने युवक के पेंट में कमर में सटे एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए युवक को न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम निशान्त पुत्र हरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी लढौता बताया है। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी आरोप एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।