Youth Posts Anti-National Video Supporting Pakistan on Social Media पाकिस्तान का समर्थन,देश के साथ बगावत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYouth Posts Anti-National Video Supporting Pakistan on Social Media

पाकिस्तान का समर्थन,देश के साथ बगावत

Hathras News - पाकिस्तान का समर्थन,देश के साथ बगावतपाकिस्तान का समर्थन,देश के साथपाकिस्तान का समर्थन,देश के साथपाकिस्तान का समर्थन,देश के साथपाकिस्तान का समर्थन,देश

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 13 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान का समर्थन,देश के साथ बगावत

पाकिस्तान का समर्थन,देश के साथ बगावत -प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को लेकर की टिप्पणी -सोशल मीडिया पर अपलोड की एडिट वीडियो सासनी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक ने भारत पाक के बीच हुई युद्ध को लेकर भारत और देश के प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। पाकिस्तान को जिदांबाद बताया है। इसे लेकर सिंघर्र के प्रधानपति ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। गांव सिंघर्र निवासी प्रधानपति कुंवर कन्हैया सिंह तोमर ने मंगलवार को शिकायत करते हुए कहा है कि पडोसी गाँव नगला भीका (सांदलपुर) थाना सासनी के रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने अपनी फेसबुक आईडी में जिस पर उसने वर्क इन अलीगढ यूनिवर्सिटी इन अलीगढ लिख रखा है से फेसबुक पर की गई देश विरोधी वीडियो अपलोड की है।

जिसमे भारत पाकिस्तान के मध्य चल रहे युद्ध के सम्बन्ध में द्वारा भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की विडियो एडिट कर पोस्ट की है। प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से माफी माँगते दिखाया है। बिंग कमांडर व्योमिका सिंह को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष के समक्ष बैठा कर बेईज्जत किये जाने का विडियो एवं मोदी को पाकिस्तान की मिसाइल से बचकर भागते हुए दिखाया है। पाकिस्तान एयरफोर्स को जिंदाबाद दिखाने की विडियो डाली है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राफेल पर नीबू रखते हुए। उसी राफेल को पाकिस्तानियों द्वारा नष्ट होते हुए दिखाया है। पाकिस्तान की मिसाइल द्वारा हमारे देश के प्रधान मंत्री मोदी को हवा में उडाते हुए दिखाया है। पाकिस्तान के जहाजों द्वारा भारत के जहाजों को नष्ट करते दिखाया है। यह कृत भारत व भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध का दुष्प्रचार करने तथा भारत की संप्रभुता एकता अखंडता को खतरे में डालने वाली है। शिकायत कर्ता ने विडियो की पेंड्राइव भी कोतवाली में पुलिस को देते हुए वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा का कहना हैकि अभी उनके पास कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।