पीयू की परीक्षा में पकड़े गए तीन नकलची
Jaunpur News - फोटो--07ध्यक्ष आंतरिक उड़ाका दल ने की कार्रवाई रस्टीकेट जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग की परीक्षाए

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसमें द्वितीय पाली में इंजीनियरिंग के तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मालूम हो कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में परीक्षाएं चल रही हैं। जिसमें करीब 17 सौ से अधिक छात्र, छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पाली में कराई जा रही है।
बुधवार को द्वितीय पाली में इंजीनियरिंग भवन में परीक्षाएं चल रही थीं। इस दौरान केंद्राध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य डॉ. विशाल यादव, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. कमलेश पाल, डॉ. सुनील यादव, चंद्रेश शर्मा, श्याम त्रिपाठी के साथ परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीटेक कंप्यूटर साइंस तृतीय वर्ष का एक छात्र, आईटी और इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के एक-एक छात्र को गाईड चीट व मोबाइल के साथ नकल करते हुए हाथ पकड़ लिया गया। नकल करने की मिली सामाग्रगी के साथ रस्टीकेट कर दिया। इस दौरान केंद्राध्यक्ष ने सहयोगियों के साथ परीक्षाओं का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी आपत्तिजनक सामाग्री के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पाई जाती हैं या अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।