बी-फार्मा के खाली सीटों पर सीधे होगा प्रवेश
Jaunpur News - बी-फार्मा के खाली सीटों पर सीधे होगा प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। 25 फरवरी को विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग हो

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बी फार्मा की खाली सीटों पर अब सीधे प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। 25 फरवरी को विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग होगी। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बी फार्मा वर्ष 2024-25 की कुछ सीट खाली रह गई थी। जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने सीटे भरने का फैसला लिया। अब बी-फार्मा में सीधे प्रवेश लिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया आवेदन भरने के लिए विकल्प विश्वविद्यालय पोर्टल खोला जा रहा है। इसमें फार्म 22 से लेकर 24 फरवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन करेंगे। इसके बाद काउंसिलिंग 25 फरवरी को विश्वविद्यालय पर परिसर के फार्मेसी विभाग में 11 बजे से कराई जाएगी। इसके लिए छात्रों को सभी तरह के डाक्यूमेंट्स लाने होंगे। इस संबंध में सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुल सचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि खाली सीटों पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक के चौकीपुर स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शारदा संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि धर्मापुर के बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट इंदु सिंह, अर्चना रानी रहीं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। इस दौरान सहायक शिक्षिका रश्मि वर्मा, अंकिता उपाध्याय, अंशुजा राय, शिखा मौर्या रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।